बाबा गणेश आपके चरणों में आए हम

  • Baba ganesh aapke charno mein aaye hum

बाबा गणेश आपके चरणों में आए हम,
हमसे ना रूठ जाना मिलकर मनाएं हम,
बाबा गणेश आपके………….।

खाली है थाली हाथ में नहीं एक भी सुमन,
दर्शन दें अपने दास को आशा लगाए हम,
बाबा गणेश आपके………….।

हे नाथ इस अनाथ पे इतनी कृपा करो,
चरणों की धूल तेरी माथे लगाए हम,
बाबा गणेश आपके…………।

आया शरण में दास हे नाथ तार दो,
“कैमूरी पवन” के गीत का धुन गुनगुनाएं,
बाबा गणेश आपके………….।

मिलते-जुलते भजन...