बाबा भोले बाबा जरा हमपे नजर रखना

  • Baba Bhole Baba Jara Hampe Najar Rakhna

हे गंगाधर गौरी शंकर,
हे गंगाधर गौरी शंकर, तेरे ऋणी हैं हम,
हे ओंकारा, हम भक्तों पर प्रेम ना करना कम,
भूले से कभी ना भूलना तू-०२
सुध आठों पहर रखना,
बाबा भोले बाबा, जरा हमपे नजर रखना,
संतान के सुख दुःख की थोड़ी सी खबर रखना,
बाबा भोले बाबा, जरा हमपे नजर रखना।

और इस भजन का भी अवलोकन करें: मेरे शिव हैं भोले भाले

किस्मत की तरह शम्भू, माथे पे लिखा है तू,
बस याद रहे इतना बाबा, हम सब का पिता है तू,
किस्मत की तरह शम्भू, माथे पे लिखा है तू,
बस याद रहे इतना बाबा, हम सब का पिता है तू,
दुःख दर्द डराये तो, सीने से लगा लेना,
झुकने के दिन आये तो, चरणों में झुका लेना,
आता हीं नहीं हमको बाबा,
आता हीं नहीं हमको बाबा, कहीं और ये सर रखना,
बाबा भोले बाबा, जरा हमपे नजर रखना,
संतान के सुख दुःख की थोड़ी सी खबर रखना,
बाबा भोले बाबा, जरा हमपे नजर रखना-०२
संतान के सुख दुःख की थोड़ी सी खबर रखना।


मिलते-जुलते भजन...