बाबा जी मेरी आस ना तोड़ो
बाबा जी मेरी आस ना तोड़ो
बाबा जी विशवास ना तोड़ो
आस ना तोड़ो विशवास ना तोड़ो
छोडो ना मझधार
सारे जग से नाता तोडा
मैंने नाता तुम से जोड़ा
बीच भवर मे है मेरी नैया
कर दो बेडा पार
छोड़ तेरा दर किस दर जाऊं
किस को अपना हाल सुनाऊं
सब की सुनने वाले बाबा
सुन मेरी फ़रिआद
शरणागत की लाज बचाओ
मुझ को अपने गले लगाओ
मानसागर को दर्श दिखाओ