बाबा जी मेरी आस ना तोड़ो

  • baaba ji meri aas na todo

बाबा जी मेरी आस ना तोड़ो
बाबा जी विशवास ना तोड़ो
आस ना तोड़ो विशवास ना तोड़ो
छोडो ना मझधार

सारे जग से नाता तोडा
मैंने नाता तुम से जोड़ा
बीच भवर मे है मेरी नैया
कर दो बेडा पार

छोड़ तेरा दर किस दर जाऊं
किस को अपना हाल सुनाऊं
सब की सुनने वाले बाबा
सुन मेरी फ़रिआद

शरणागत की लाज बचाओ
मुझ को अपने गले लगाओ
मानसागर को दर्श दिखाओ

मिलते-जुलते भजन...