अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा महाराजा

  • Arjiyan Sunlo Mere Ganraja Maharaja

अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा
अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा महाराजा
द्वार तुम्हारे सब आते है रंक हो या राजा
हो मेरे गणराजा हो मेरे महाराजा
श्री गजानन जय गजानन जय जय गणेश मौरया।।

अष्ट रूप में मनसा करते हो अष्ट विनायक
रिद्धि सिद्धि के देने वाले तुम हो सिद्धि विनायक
हे प्रथमेशा देव गणेशा भक्ति की माला सजा जा
द्वार तुम्हारे सब आते है रंक हो या राजा
हो मेरे गणराजा हो मेरे महाराजा
श्री गजानन जय गजानन जय जय गणेश मौरया।।

किसी देव की पूजा से पहले पूजा होती तुम्हारी
मन वांछित फल पा जाता है भक्त हर एक संसारी
झूम के गाते कीर्ति तुम्हारी बजा के बजा गाजा
द्वार तुम्हारे सब आते है रंक हो या राजा
हो मेरे गणराजा हो मेरे महाराजा
श्री गजानन जय गजानन जय जय गणेश मौरया।।

अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा
अर्जियां सुनलो मेरे गणराजा महाराजा
द्वार तुम्हारे सब आते है रंक हो या राजा
हो मेरे गणराजा हो मेरे महाराजा
श्री गजानन जय गजानन जय जय गणेश मौरया।।

मिलते-जुलते भजन...