अपने दिल में वसा लो महादेव को

  • apne dil me basa lo mahadev ko

अपने दिल में वसा लो महादेव को जगा लो,
दर्शन भी देंगे भोले तुम शिव का ध्यान लगा लो
बम भोले बम बम बम

दर्शन को प्यासा मेरा मन अमृत बरसाते नैयन
अब ढोल गया मेरा तन मन भोले में होके मगन
भगती में हम रमे है बम भोले को बुला लो
दर्शन भी देंगे भोले तुम शिव का ध्यान लगा लो
बम भोले बम बम बम

प्राणी में कैसा संकट भोले को करते है नमन
सब ढूंड रहे है तुझे कण कण शिव शंकर का ही लगन
श्रृष्टि में सब लगे है बम भोले से अब मिला दो
दर्शन भी देंगे भोले तुम शिव का ध्यान लगा लो
बम भोले बम बम बम

मिलते-जुलते भजन...