अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया

  • ambey rani ke bhawan me naache languriya

अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया,
नाचे लांगुरिया हाँ नाचे लांगुरिया,
शेरावाली के भवन में नाचे लांगुरिया……..

लांगुर गया बाजार को टीका लाया मोल,
अरे ना पहले मेरी मैया रानी को भवन में शोर,
शेरावाली के भवन में नाचे लांगुरिया,
अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया……….

लांगुर गया बाजार को चूड़ी लाया मोल,
अरे ना पहले मेरी मैया रानी को भवन में शोर,
शेरावाली के भवन में नाचे लांगुरिया,
अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया……….

लांगुर गया बाजार को माला लाया मोल,
अरे ना पहले मेरी मैया रानी को भवन में शोर,
शेरावाली के भवन में नाचे लांगुरिया,
अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया……….

लांगुर गया बाजार को साडी लाया मोल,
अरे ना पहले मेरी मैया रानी को भवन में शोर,
शेरावाली के भवन में नाचे लांगुरिया,
अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया……….

लांगुर गया बाजार को पायल लाया मोल,
अरे ना पहले मेरी मैया रानी को भवन में शोर,
शेरावाली के भवन में नाचे लांगुरिया,
अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया……….

मिलते-जुलते भजन...