ऐसा क्या गाऊं मैं
प्रभु ऐसा क्या गाऊं मैं, जो रास तुझे आये,
मैं गाता रहूं मेरे मालिक, और सामने तू आये,
प्रभु ऐसा क्या गाऊं मैं,
मन जोगी हुआ मेरा, कोई चाहत नहीं बाकी,
तेरे नाम के संग जीना, आरजू है यही मेरी,
एक आस जगी मेरी, तू प्यास बुझाये,
प्रभु ऐसा क्या गाऊं मैं, जो रास तुझे आये,
प्रभु ऐसा क्या गाऊं मैं।
यहाँ विष्णु भगवान भजन संग्रह देखें
बंद आँखों के संग दाता, ध्यान धरूं मैं तेरा,
जब आँख खुले मेरी, तू सामने हो दाता,
एक पल में हीं जी लूँ मैं,
जीवन को प्रभु पूरा-०२
प्रभु ऐसा क्या गाऊं मैं, जो रास तुझे आये,
मैं गाता रहूं मेरे मालिक, और सामने तू आये,
प्रभु ऐसा क्या गाऊं मैं।
