अहो मेरे सिर पर सिंगा जबरा

  • aho mere sir par singa jabra

अहो मेरे सिर पर सिंगा जबरा
मेरे सिर पर सिंगा जबरा
गुरू मैं सदा करत हु मुजरा
मेरे सिर पर सिंगा जबरा

अंतः करण की तुम ही जाणों
अंतः करण की तुम ही जाणों
अहो गुरू तुम कारण मैं उबरा
मेरे सिर पर सिंगा जबरा

जहाजवान ने तुमको सुमरा
जहाजवान ने तुमको सुमरा
अहो गुरू डूबती जहाज लई उबरा
मेरे सिर पर सिंगा जबरा

झाबुआ देश भादरसिंग राजा
झाबुआ देश भादरसिंग राजा
अहो गुरू उनने तुमको सुमरा
मेरे सिर पर सिंगा जबरा

राजपाठ कुल छत्तर धरिया
राजपाठ कुल छत्तर धरिया
अहो खेलावण दिया कुमरा
मेरे सिर पर सिंगा जबरा

देवझिरी की मोटी महिमा
देवझिरी की मोटी महिमा
अरे वहा मेला जुड़ी रहया गहरा
मेरे सिर पर सिंगा जबरा

कहे जण दल्लू सुनो भाई साधो
कहे जण दल्लू सुनो भाई साधो
अहो गुरू राखो चरण के हजरा
मेरे सिर पर सिंगा जबरा

https://youtu.be/yKOS7FnFB7I

मिलते-जुलते भजन...