जग में कोई रहे ना निर्धन कृपा करो लक्ष्मी माता

  • Jag Mein Koi Rahe Na Nirdhan Kripa Karo Laxmi Mata

जग में कोई रहे ना निर्धन, कृपा करो लक्ष्मी माता,
दया जो तेरी हो मुझपर माँ, धन्य जीवन हो जाता,
धन्य जीवन हो जाता
जग में कोई रहे ना निर्धन, कृपा करो लक्ष्मी माता,
दया जो तेरी हो मुझपर माँ, धन्य जीवन हो जाता,
धन्य जीवन हो जाता

यश लक्ष्मी के रूप में मैया, नाम जगत में कर दो मेरा,
नाम जगत में कर दो मेरा,
अपने नैनो की करुणा से, दूर करो माँ अंधेरा,
दूर करो मां अंधेरा-02
अपने कुल का नाम बढ़ाऊँ, दोष मेरा माँ कट जाता,
दया जो तेरी हो मुझपर माँ, धन्य जीवन हो जाता,
धन्य जीवन हो जाता
जग में कोई रहे ना निर्धन, कृपा करो लक्ष्मी माता,
दया जो तेरी हो मुझपर माँ, धन्य जीवन हो जाता,
धन्य जीवन हो जाता

धन लक्ष्मी के रूप में मैया, वैभव बन घर में आओ,
वैभव बन घर में आओ
दान धरम कर सकूँ मैं मन से, ऐसी सद्बुद्धि लाओ,
ऐसी सद्बुद्धि लाओ-02
अधरों की मुस्कान से तेरी, दुःख दारिद्र ही मिट जाता,
दया जो तेरी हो मुझपर माँ, धन्य जीवन हो जाता,
धन्य जीवन हो जाता
जग में कोई रहे ना निर्धन, कृपा करो लक्ष्मी माता,
दया जो तेरी हो मुझपर माँ, धन्य जीवन हो जाता,
धन्य जीवन हो जाता

संस्कार लक्ष्मी के रूप में, सद्गुण से जीवन भर दो,
सद्गुण से जीवन भर दो
भटकूँ ना मैं मनवता से, मां मेरी अवगुण हरलो
माँ मेरी अवगुण हरलो-02
तेरी आँचल की छाया, जग के ताप से बच जाता,
दया जो तेरी हो मुझपर माँ, धन्य जीवन हो जाता,
धन्य जीवन हो जाता
जग में कोई रहे ना निर्धन, कृपा करो लक्ष्मी माता,
दया जो तेरी हो मुझपर माँ, धन्य जीवन हो जाता,
धन्य जीवन हो जाता

आरोग्य लक्ष्मी बनके माता, रोग शोक मेरा हरलो,
रोग शोक मेरा हरलो
सेवा में तन लगा रहे ये, सद बल मुझमें माँ भरदो,
सद बल मुझमें माँ भरदो-02
वरद हस्त हो मुझपर तेरा, भवसागर मैं तर जाता,
दया जो तेरी हो मुझपर माँ, धन्य जीवन हो जाता,
धन्य जीवन हो जाता
जग में कोई रहे ना निर्धन, कृपा करो लक्ष्मी माता,
दया जो तेरी हो मुझपर माँ, धन्य जीवन हो जाता,
धन्य जीवन हो जाता


मिलते-जुलते भजन...