ऐ चूहे राजा गणेशा से मेरी अब दोस्ती तू करादे
हाथ जोड़ कर करती हूं मैं तेरा आह्वान
विनती मेरी आकार सुनलो श्री गणेश के वहां
ऐ चूहे राजा गणेशा से मेरी
अब दोस्ती तू करादे
ऐ चूहे राजा गणेशा से मेरी
अब दोस्ती तू करादे
ऐ चूहे राजा गणेशा से मेरी
अब दोस्ती तू करादे
तुझको खिलाऊंगी मेवे लड्डू
एक बार उनसे मिला दे
ऐ चूहे राजा गणेशा से मेरी
अब दोस्ती तू करादे ।।
तुम हो गणेशा के सबसे करीबी
मेरे सखा हो मेरी खुशनसीबी
एक बार जो दोस्त बन जाए जो मेरे
फिर मिल सकुंगी कभी भी कहीं भी
अब जाके ले आ बैठा के
संग मुझे भी घुमा दे
ऐ चूहे राजा गणेशा से मेरी
अब दोस्ती तू करादे
ऐ चूहे राजा गणेशा से मेरी
अब दोस्ती तू करादे।।
एक बार तो आवो देवा हमारे
हर कोई बैठा है घर को संवारे
मंदिर हो सड़के हो या गलियारे
चारो तरफ है तेरी जयकारे
मुझको सताना जल्दी से आना
देरी अब ना तू लगा रे
ऐ चूहे राजा गणेशा से मेरी
अब दोस्ती तू करादे
तुझको खिलाऊंगी मेवे लड्डू
एक बार उनसे मिला दे
ऐ चूहे राजा गणेशा से मेरी
अब दोस्ती तू करादे।।
