आई भवानी दुखड़े मिटाने

  • Aayi Bhawani Dukhde Mitane

ममता का सागर खुशियां लुटाने, आई भवानी दुखड़े मिटाने-०२
आओ स्वागत करलो माँ का, गाओ तराने,
ममता का सागर खुशियां लुटाने, आई भवानी दुखड़े मिटाने।

नवरात्रों के दिन हैं पावन, मंगल बेला आई है,
नवरात्रों के दिन हैं, हो ओ ओ
नवरात्रों के दिन हैं पावन, मंगल बेला आई है
मंगल कलश सजे हैं, चारो ओर बजी शहनाई है-०२
आये हैं प्रेमी मिलकर रिझाने, आई भवानी दुखड़े मिटाने,
ममता का सागर खुशियां लुटाने, आई भवानी दुखड़े मिटाने।

इस भजन का भी अवलोकन करें: ममतामयी माँ हे जगदम्बे

लाली लाली लाल चुनरिया, हमने इक बनवाई है,
लाली लाली लाल चुनरिया,
लाली लाली लाल चुनरिया, हमने इक बनवाई है,
चन्दन चौक पुराकर, अंबे माँ की ज्योत जलाई है-०२
भजनों में खोये सारे दीवाने, आई भवानी दुखड़े मिटाने,
ममता का सागर खुशियां लुटाने, आई भवानी दुखड़े मिटाने।

तू हीं आदि शक्ति दुर्गा, तू हीं तो महाकाली है,
तू हीं आदि शक्ति दुर्गा,
तू हीं आदि शक्ति दुर्गा, तू हीं तो महाकाली है,
मालामाल करे तू उसको, जिसकी झोली खाली है-०२
नेहा की बिगड़ी बैठी बनाने, शालिनी की बिगड़ी बैठी बनाने,
आई भवानी दुखड़े मिटाने-०३


मिलते-जुलते भजन...