आया पावन सोमवार चलो शिव मंदिर को जाये

  • aaya pawan somvar chalo shiv mandir ko jaaye

आया पावन सोमवार चलो शिव मंदिर को जाये,
चलो शिव मंदिर को जाये शिव जी का दर्शन का पाये,
आया पावन सोमवार चलो शिव मंदिर को जाये,

ये लो पूजा की थाली और धुप दीप सजा लो,
गंगा जल का इक लोटा शिव पिंडी को नेहला दो,
करो बम बम की जयकार,चलो शिव मंदिर को जाये
आया पावन सोमवार चलो शिव मंदिर को जाये,

है सोमवार व्रत न्यारा ये सोये भाग जगाये,
इस व्रत को रखने वाला मुँह माँगा फल है पाये,
हो जाये भाव से पार ,चलो शिव मंदिर को जाये
आया पावन सोमवार चलो शिव मंदिर को जाये,

शिव शंकर औखडदानी देवो में न कोई सानी,
पिये विश का लाहल प्याला मेरे नील कंठ वरदानी,
शृष्टि के पालनहार ,चलो शिव मंदिर को जाये
आया पावन सोमवार चलो शिव मंदिर को जाये,

मिलते-जुलते भजन...