आया हरियाली तीज का त्यौहार है

  • Aaya Hariyali Teej Ka Tyohar Hai

झूमें खुशियों से सारा संसार है, आया हरियाली तीज का त्यौहार है-०४
झूला झूलो सखी, आयी है शुभ घड़ी-०२
धीमी धीमी बरसा की फुहार है, आया हरियाली तीज का त्यौहार है-०२
झूमें खुशियों से सारा संसार है, आया हरियाली तीज का त्यौहार है-०२

करो मन से नमन, शिव गौरा पूजन-०४
इनकी किरपा से घर परिवार है, आया हरियाली तीज का त्यौहार है-०२
झूमें खुशियों से सारा संसार है, आया हरियाली तीज का त्यौहार है-०२

और इस भजन का भी आनंद लें: रिम झिम बरसे सावनवा

छायी हरियाली न्यारी, फूलों की प्यारी प्यारी-०४
फूलों से सजायी सारा घर वार है, आया हरियाली तीज का त्यौहार है-०२
झूमें खुशियों से सारा संसार है, आया हरियाली तीज का त्यौहार है-०२

झूला झूलें झुलायें, मंगल गीत भी गायें-०४
आये मिल जुलकर सब नार है, आया हरियाली तीज का त्यौहार है-०२
झूमें खुशियों से सारा संसार है, आया हरियाली तीज का त्यौहार है-०३


मिलते-जुलते भजन...