आया है आया गौरी का लल्ला गलियां सजाओ ना

  • Aaya Hai Aaya Gauri Ka Lalla Galiyan Sajao Naa

ओ डीजे वाले ओ डीजे वाले गौरी का लल्ला आया
आया है आया गौरी का लल्ला गलियां सजाओ ना
झूमेगा नाचेगा सारा मोहल्ला
डीजे बजाओ ना डीजे वाले
मूल्य बढ़ाओ ना।।

गोरी का लल्ला शिव का दुलारा
भक्तो का है राजा।।

झूमो रे गाओ गलिया सजाओ
खुशिया मनाओ ना ओ डीजे वाले
मूल्य बढ़ाओ ना।।

आया है आया गौरी का लल्ला
गलियां सजाओ ना।।

झूमेगा नाचेगा सारा मोहल्ला
डीजे बजाओ ना डीजे वाले
मूल्य बढ़ाओ ना।।

आया है आया गौरी का लल्ला
गलियां सजाओ ना।।

विघ्नो को हरता मंगल कर्ता
रिद्धि सिद्धि का दाता
मूसा पे बैठा आया गजानंद
मंगल गाओ ना ओ डीजे वाले
वॉल्यूम बढ़ाओ ना डीजे वाले।।

आया है आया गौरी का लल्ला
गलियां सजाओ ना।।

झूमेगा नाचेगा सारा मोहल्ला
डीजे बजाओ ना डीजे वाले
मूल्य बढ़ाओ ना।।

आया है आया गौरी का लल्ला
गलियां सजाओ ना।।

मिलते-जुलते भजन...