आसरे तुम्हारे बजरंगबली

  • Aasre Tumhare Bajrang Bali

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी।

बलि बलि बजरंग बलि,
चली चली मेरी नाव चली,
बलि बलि बजरंग बलि,
चली रे चली रे मेरी नाव चली।

तूफानों ने घेरा फिर भी नांव तो चली,
तूफानों ने घेरा फिर भी नांव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी नांव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन गाते ये चली,
राम राम राम धुन गाते ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी नांव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।

लाल लगोंटा हाथों में सोटा,
होठों पे महिमा है श्री राम की,
लाल लगोंटा हाथों में सोटा,
होठों पे महिमा है श्री राम की,
अंजना मां के प्यारे दुलारे,
जयकारें गूंजे तेरे नाम की,
भूत प्रेत बाधा सब चीरती चली,
भूत प्रेत बाधा सब चीरती चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन गाते ये चली,
राम राम राम धुन गाते ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी नांव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
बलि बलि बजरंग बलि,
चली चली मेरी नाव चली,
बलि बलि बजरंग बलि,
चली रे चली रे मेरी नाव चली।

लाल सिंदूरी चोला चढ़ाऊं,
चंपा चमेली गुलाबों का हार,
लाल सिंदूरी चोला चढ़ाऊं,
चंपा चमेली गुलाबों का हार,
भोग लगाऊं, बीड़ा खिलाऊं,
खुशियों की छाई घर में बहार,
ताले तक़दीरों के ये खोलती चली,
ताले तक़दीरों के ये खोलती चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन गाते ये चली,
राम राम राम धुन गाते ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी नांव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
बलि बलि बजरंग बलि,
चली चली मेरी नाव चली,
बलि बलि बजरंग बलि,
चली रे चली रे मेरी नाव चली।

और इसे को भी देखें : संकट मोचन हनुमानाष्टक

ऐसे ही रखना तुम हाथ सिर पे,
“लहरी” मैं तेरा हूं, तेरा रहूं,
ऐसे ही रखना तुम हाथ सिर पे,
“लहरी” मैं तेरा हूं, तेरा रहूं,
मांझी हो मेरे परिवार के तुम,
हरदम कृपा तेरी पाता रहूं,
ले चलो मुझे भी, सियाराम की गली,
ले चलो मुझे भी, सियाराम की गली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन गाते ये चली,
राम राम राम धुन गाते ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी नांव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी नांव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।


मिलते-जुलते भजन...