आनंद के हैं दाता गजानन

  • Aanand Ke Hain Data Gajanan

गणपति बप्पा मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,

जय हो !

आनंद के हैं दाता गजानन, आनंद के दाता-०२
आनंद के हैं दाता गजानन, आनंद के दाता-०२

पिता तुम्हारे शिव शंकर हैं-०२
पिता तुम्हारे प्रभु शिव शंकर हैं, पार्वती हैं माता,
गजानन आनंद के दाता,
पार्वती हैं माता, गजानन आनंद के दाता,
आनंद के हैं दाता गजानन, आनंद के दाता।

गणपति बप्पा मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,

जय हो !

दीनों की लाज रखो हो हरदम-०२
दीनों की लाज रखे हो हरदम, संग में कार्तिक भ्राता,
गजानन आनंद के दाता,
संग में कार्तिक भ्राता, गजानन आनंद के दाता,
आनंद के हैं दाता गजानन, आनंद के दाता।

और इस भजन को भी सुनें: मेरे बन जाएं बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से

रिद्धि सिद्धि के स्वामी तुम हो-०२
रिद्धि सिद्धि की स्वामी तुम हो, मोदक मन को भाता,
गजानन आनंद के दाता,
मोदक मन को भाता, गजानन आनंद के दाता,
आनंद के हैं दाता गजानन, आनंद के दाता।

गणपति बप्पा मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,

जय हो !

कैलाश सुबह असवारे पे आये-०२
कैलाश सुबह असवारे पे आये, देवेंद्र भजन सुनाता,
गजानन आनंद के दाता,
देवेंद्र भजन सुनाता, गजानन आनंद के दाता,
आनंद के हैं दाता गजानन, आनंद के दाता-०२


मिलते-जुलते भजन...