आला रे आला गणेशा
कोई “देवा” कहे, कोई “चिंतामणी”
हो, कोई “देवा” कहे, कोई “चिंतामणी”
कोई “बप्पा” कहे, जो है दिल का धणी
तेरे चरणों में जो शीश रखता है वो
है फ़िकर उसको किसकी, रे मोरेया
अरे, धतड़-धतड़ बजा ज़रा
ढोल और ताशा ज़रा
आला रे आला, गणेशा
ए, फीका सिंदूर लाना ज़रा
और दे गुलाल ज़रा
बोलो रे, जय-जय गणेशा
ए, शंभू चा बाल कोण? (आमचा गणेशा)
ए, विघ्नाचा काल कोण? (आमचा गणेशा)
ए, करता धमाल कोण? (आमचा गणेशा)
अरे, शंभू चा बाल कोण? (आमचा गणेशा)
गली-गली सजी, सभी धूम है (धूम है)
हँसी-खुशी रहें, सभी झूम है (झूम है)
हे, गली-गली सजी, सभी धूम है
अरे, हँसी-खुशी रहें, सभी झूम है
हे, कोई ना खड़ा, रे सब पे चढ़ा
नशा गणराया का ख़ूब है
साल भर तेरे बिन दिल ये लगता नहीं
हम तो कहते हैं, “अब के तू रुक जा यहीं”
अरे, धतड़-धतड़ बजा ज़रा
ढोल और ताशा ज़रा
आला रे आला, गणेशा
ए, फीका सिंदूर लाना ज़रा
और दे गुलाल ज़रा
बोलो रे, जय-जय गणेशा
अरे, शुरू, शुरू, शुरू करो शोर रे (शोर रे)
अरे, दिखा, दिखा, दिखा ज़रा ज़ोर रे (ज़ोर रे)
शुरू, शुरू, शुरू करो शोर रे
दिखा, दिखा, दिखा ज़रा ज़ोर रे
हे, नाच तो ज़रा, चक्र घूमा
लेझीम के संग बजे ढोल रे
हम तेरे भक्त हैं, दिल में रहता तू ही
कर-गुज़र जाएँगे, जो तू कह दे वही
अरे, धतड़-धतड़ बजा ज़रा
ढोल और ताशा ज़रा
आला रे आला, गणेशा
ए, फीका सिंदूर लाना ज़रा
और दे गुलाल ज़रा
बोलो रे, जय-जय गणेशा
ए, शंभू चा बाल कोण? (आमचा गणेशा)
ए, विघ्नाचा काल कोण? (आमचा गणेशा)
ए, करता धमाल कोण? (आमचा गणेशा)
अरे, शंभू चा बाल कोण? (आमचा गणेशा)
गजानना रे, गणपति बाप्पा, मंगलमूर्ति
हे दुखहर्ता, मोरया रे, हे सुखकर्ता
जय-जय, जय-जय, श्री गणेशा
एकदंत तू, भालचंद्र तू
विकटमेव तू, वक्रतुंड तू
विघ्नराज तू, जय-जय, जय-जय
जय-जय, जय-जय, जय गणेशा
बाप्पा-बाप्पा तू ही रे
गणपति बाप्पा तू ही रे
ज़ोर-ज़ोर से सब जन बोलो
जय-जय, जय-जय श्री गणेशा
गणपति बाप्पा, मोरया
मंगलमूर्ति, मोरया
गणपति बाप्पा, मोरया
मंगलमूर्ति, मोरया