आज आया रखी का त्योहार मेरे प्यारे भाई को बहना का प्यार
मेरे प्यारे भाई को
बहना का प्यार
भाई बेहन का ये सम्बन्ध
रखी का त्योहार
मेरी प्यारी बहना को
भैया का दुलार
भाई बेहन का ये संभांड
रखी का त्योहार
आज आया रखी का त्योहार
आज आया रखी का त्योहार
रेशम की डोरी में बँधा है प्यार
बदले में मंगु
अपनी रक्षा की सौगात
रक्षा करूँगा हमेशा मैं तेरी
मेरे इश्स प्यार को देखेगा संसार
आज आया रखी का त्योहार
आज आया रखी का त्योहार
बहनो का साल में आया है ये दिन
जो चाहे माँग ले मिले इश्स दिन
मेरे भाई की लुंबी उमर हो
सारी उमर हो ख़ुसीयो की बरखा हो
आज आया रखी का त्योहार
आज आया रखी का त्योहार
मेरे प्यारे भाई को
बहना का प्यार
भाई बेहन का ये संभांड
रखी का त्योहार
आज आया रखी का त्योहार