आई रे दिवाली सब दीप जलाओ
आई रे दिवाली सब दीप जलाओ,
मिल जुलकर सभी खुशियां मनाओ,
माता लक्ष्मी,
माता लक्ष्मी भर देगी भंडार रे,
ओ माता लक्ष्मी भर देगी भंडार रे।
आई रे दिवाली सब दीप जलाओ,
मिल जुलकर सभी खुशियां मनाओ,
माता लक्ष्मी,
माता लक्ष्मी भर देगी भंडार रे,
हो माता लक्ष्मी भर देगी भंडार रे।
और इसे भी देखें: दीपों की रौशनी
धन की दाता मैया लक्ष्मी मनावां,
चरणा माई थारे शीश नवावां,
कृपा करदे,
कृपा करदे भक्ता के तारणहार रे,
ओ कृपा करदे भक्ता के तारणहार रे।
आई रे दिवाली खुशियां लाई रे दिवाली,
झोली भर देगी मैया राखे ना खाली,
मिल सब बोलो,
मिल सब बोलो लक्ष्मी की जय जयकार रे,
ओ मिल सब बोलो लक्ष्मी की जय जयकार रे।
भारत वर्ष पूरा खुशियां मनाये,
राम लौट घर वापस आये,
लक्ष्मण भैया,
लक्ष्मण भैया संग में सीता नार रे,
ओ लक्ष्मण भैया संग में सीता नार रे।
आई रे दिवाली सब दीप जलाओ,
मिल जुलकर सभी खुशियां मनाओ,
माता लक्ष्मी,
माता लक्ष्मी भर देगी भंडार रे,
ओ माता लक्ष्मी भर देगी भंडार रे।