आ गए तेरे दरबार शेरावालिए

  • aa gaye tere darwar sherawaliye

करते तुम्हारी जय जयकार शेरावालिए,
आ गए तेरे दरबार शेरावालिए।।

पौड़ी-पौड़ी चढ़ मैया दर तेरे आए,
लाल तेरे चंदे, लाल चुनरी भी लाए।
कर ले तू चुनरी स्वीकार शेरावालिए…
आ गए तेरे दरबार शेरावालिए।।

ऊँचे-ऊँचे भवन मां, ऊँची तेरी शान है,
दर पे आए भक्तों का रखती तू मान है।
ज़िंदगी बना दे गुलज़ार शेरावालिए…
आ गए तेरे दरबार शेरावालिए।।

कहे जग सारा मैया, बड़ी तू दयाल है,
इंद्र भी चरणों में हो गया निहाल है।
साँवरे का कर दे बेड़ा पार शेरावालिए…
आ गए तेरे दरबार शेरावालिए।।

मिलते-जुलते भजन...