आ गए गणपति खुशियाँ मनाइए
आ गए गणपति खुशियाँ मनाइए,
गोरा के लाल को मिल कर मनाइए,
देवो में बड़े कहलाते है ये,
सबसे पहले ही पूजे जाते है ये,
थाल पूजा के सब मिल कर सजाइए,
गोरा के लाल को मिल कर मनाइए,
बड़ी करुना करे गणपति लम्बोदर,
चरण इनके पड़े होता पावन वो घर,
करो स्वागत इनका घर में बिठाइए,
गोरा के लाल को मिल कर मनाइए,
है चतुर भुज गणेश काटे सब के कलेश,
कहते है सभी ब्रह्मा विष्णु महेश,
गिरी बड़े प्रेम से महिमा इनकी गाइए,
गोरा के लाल को मिल कर मनाइए,