हे गणराया तेरे दर पे जो आया

  • he ganraja tere dar pe jo aaya

हे गणराया तेरे दर पे जो आया माँगा जो तुझसे वो सब कुछ पाया,
तेरी भक्ति का टीका लगाने तेरे चरणों में सिर को झुकाने दर पे मैं भी आया,
भप्पा मोरेया भप्पा मोरेया ,

हे गणराया हे इक दंता तुझसा न है कोई शुरवंता,
भक्तो के बिगड़े काम बना दे सृष्टि के सारे तू है विधायता,
नाम तेरा जिसके जुबा पे बन जा तू उसका साया,
भप्पा मोरेया भप्पा मोरेया ,

हे विधनहरता देवा गणेशा रेहमत ये तेरी जो सुख है बरसा,
तू सुख करता तू दुःख हर्ता करते नमन तुझको गोरी गणेशा,
दिल से करे जो तेरी भक्ति उसने जीवन में सब कुछ पाया,
भप्पा मोरेया भप्पा मोरेया ,

मिलते-जुलते भजन...