बजाओ रे बाजा जीत गये जीत गये गणराजा
बजाओ रे बाजा,बजाओ रे बाजा
जीत गये जीत गये गणराजा,
ग़ज़ब होगा राजा ग़ज़ब होगा राजा,
जीत गये जीत गये गणराजा।।
दोनों भाइयो में देखो होड लगी है,
मैं बड़ा हु मैं बड़ा हु बात चली है,
चलो चलो चलते है कैलाश पर हम,
बैठे है यहाँ पर जग के महाराजा,
बजाओ रे बाजा,बजाओ रे बाजा।।
अपनी अपनी दोनों ने सुनाई कहानी,
सुनी गोरा मैया सुने औघड़ दानी,
तीनो लोक की दौड़ देखो लगा कर
पहले जो आये कहलाये गा राजा,
बजाओ रे बाजा,बजाओ रे बाजा
दौड़ पूरी कर आये फिर होगी अन बन,
पूछा पहले तुम कैसे आये गजानंद,
तीन लोक मेरे सामने खड़े है
मन बोला इनके ही चक्र लगा जा,
बजाओ रे बाजा,बजाओ रे बाजा।।
अरे चकित हो गए देवता भोले भवानी,
बात गणराजा की सबने है माने,
बन गये जी सरताज भुधि के दाता,
एजाज कहे तेरी जय जय हो गणराजा,
बजाओ रे बाजा,बजाओ रे बाजा।।