गणपति बप्पा सुपरपावर
छोटे बड़े सबका करते हैं केयर,
हर कोई करता है महिमा को शेयर,
छोटे बड़े सबका करते हैं केयर,
हर कोई करता है महिमा को शेयर,
हर पूजा से पहले पूजा,
कोई नहीं है तुम सा दूजा,
हर पूजा से पहले पूजा,
कोई नहीं है तुम सा दूजा,
घर घर में है उनका टावर,
गणपति बप्पा सुपरपावर-०४
तेरी भक्ति में है शक्ति,
तुम हीं सिद्धि विनायक हो-०२
भक्तों को दर्शन देते हो,
बन के अष्ट विनायक हो-०२
हर कोई चरणों में शीश झुकाये,
मांगे से भी ज्यादा पाये,
हर कोई चरणों में शीश झुकाये,
मांगे से भी ज्यादा पाये,
चरणों में है लाखों टावर,
गणपति बप्पा सुपरपावर-०४
और इस भजन का भी अवलोकन करें: जय हो गणपति देवा मंगल मूर्ति देवा
धरती अम्बर और समुन्दर,
तेरे हीं गुण गाये-०२
पर्वत की चोटी गुण गाये,
गाती चारो दिशाएं-०२
ये जलवा हमने आँखों से देखा,
छण में बदले हाथों की रेखा,
ये जलवा हमने आँखों से देखा,
छण में बदले हाथों की रेखा,
जयकारा सब बोलो मिलकर,
गणपति बप्पा सुपरपावर-०४
गणपति बप्पा सुपरपावर……….