जिसे देख के काल भी भागे ऐसा है मेरा राजा गणराजा
जिसे देख के काल भी भागे
ऐसा है मेरा राजा
क्या उसका तो कोई जोड़ नहीं है
मेरा राजा है मेरा गणराजा।।
मोदक और लड्डू उसे चादे
मूषक सवारी प्यारी लगे।।
जब जब गजानन आए यह
स्वर्ग से सुंदर धरती लगे।।
सब झूम रहे हैं देखो
खूब बाजी रहा बाज।।
क्या उसका तो कोई जोड़ नहीं है
मेरा राजा है मेरा गणराजा।।
तेरी कृपा से सृष्टि चले
बिन तेरे एक ना पत्ता हिले।।
जो कोई तुझसे मांगे यहां
उसको यहां पर सब कुछ मिले।।
सब शुभ है होने वाला
देखो आया है महाराजा।।
क्या उसका तो कोई जोड़ नहीं है
मेरा राजा है मेरा गणराजा।।