गौरा के लाल शिव के दुलारे गणेश जी

  • Gaura Ke Laal Shiv Ke Dulare Ganeshji

सुर नर मुनि पूज्य तुम्हे पूज्य तुम्हे त्रिदेव
तुम्हारी पूजा से बने मंगल काज सदैव।।

गौरा के लाल शिव के दुलारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी।।

रिद्धि भी है सीधी भी है भुधि तुम्हारे पास,
दुनिय के हर विकारो की शुद्धि तुम्हारे पास,
मन से हर एक माया को मारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी।।

महिमा ये तुम्हारी जानता संसार समूचा,
ना अगरनी न सारेस्ट है तुमसे कोई दूजा,
सारे जगत में सबसे हो न्यारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी।।

त्रिगुण गुनी आप है गालो के ईश तुम,
है ज्ञान के प्रदाता प्रभु गुण के ईश तुम,
हर ज्ञान निरंजन हमें तारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी।।

मिलते-जुलते भजन...