बिना विघ्न के काज सवारों गणपति जी मेरे घर में पधारो

  • Bina Vighna Ke Kaaj Sanwaro Ganpati Ji Mere Ghar Mein Padharo

बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो
बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो।।

मोदक लड्डू रोली चन्दन
नत मस्तक हो करू वंदन
मोदक लड्डू रोली चन्दन
नत मस्तक हो करू वंदन
मेरी हर भूल को बिसारो
गणपति जी मेरे घर में पधारो
बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो।।

सुख दुःख की चलती है पुरवैया
डोल रही है जीवन की नैया
सुख दुःख की चलती है पुरवैया
डोल रही है जीवन की नैया
भव से मुझको पार उतारो
गणपति जी मेरे घर में पधारो
बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो।।

मोह माया का बंधन टूटे
जन्म जन्म का फेरा छूटे
कृपा द्रष्टि मुझ पर डारो
गणपति जी मेरे घर में पधारो
बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो।।

में बालक अनजान गजानन
ज्ञान का दो वरदान गजानन
दया प्रेम से मुझे निहारो
गणपति जी मेरे घर में पधारो
बिना विघ्न के काज सवारों
गणपति जी मेरे घर में पधारो।।

मिलते-जुलते भजन...