कारज संपूर्ण कर दो हे गौरा जी के लाडले
कारज संपूर्ण कर दो
हे गौरा जी के लाडले
खुशियों से दमन भरदो
ओ गौराजी के लडले
कारज संपूर्ण कर दो।।
कारज संपूर्ण कर दो
हे गौरा जी के लाडले
खुशियों से दमन भरदो
ओ गौराजी के लाडले
कारज संपूर्ण कर दो।।
पहले तुझे मनया
गणपतिजी विघाना विनायक
हे रिद्धि सिद्धि के दाता
हे भक्तो के सुख दायक।।
सब दुखादे हमारे हर दो
कारज संपूर्ण कर दो
हे गौरा जी के लडले।।
तेरे सर पे मुकुट सजा है
गल में पुष्पो की माला
तेरी मूस की है सवारी
बाबा कर में है तेरा भला
बाबा कर में है तेरा भला ।।
गुणन करे तेरा वर दो
ओ गौराजी के लाडले
कारज संपूर्ण कर दो
हे गौरा जी के लाडले।।
है विनती तुम्हें गजानन
मेरा मान शाबा में रखना
आवाहन करे हम तेरा
तुम नज़र मेहर की करना
सर हाथ दया का धारदो
हे गौरा जी के लाडले।।
कारज संपूर्ण कर दो
हे गौरा जी के लाडले
खुशियों से दमन भरदो
हे गौरा जी के लाडले।।
कारज संपूर्ण कर दो
हे गौरा जी के लाडले।।