तेरी कृपा होगी गणेश बैठे मौज उड़ाएंगे
पहले गणपति पूजिए
पाछे करिए काज
विच सभा दे बैथ्या
मेरी पात रखियो महाराज।।
जय जय गौरी नाथ
तेरी कृपा होगी गणेश
बैठे मौज उड़ाएंगे।।
सबसे पहले गणेश मनायेंगे
जय गौरी लाल जय गौरी लाल।।
जय जय गौरी नाथ
तेरी कृपा होगी गणेश
बैठे मौज उड़ाएंगे
सबसे पहले गणेश मनायेंगे
जय गौरी लाल जय गौरी लाल
नगमो का तुम्हें भोग लगाये
फूलो की माला पहनना
तेरे चारो में हम आके
अपना शीश झुकेंगे
सबसे पहले गणेश मनायेंगे
जय गौरी लाल जय गौरी लाल
जय जय जय गौरी लाल।।
सबसे प्यारा तेरा द्वार
दुखियों का तुम ही हो सहारा
तेरी ज्योत जगा के अपने
सोया भाग जगेंगे
सबसे पहले गणेश मनायेंगे
जय गौरी लाल जय गौरी लाल
रोहित करे गुन गान तुम्हारा
पन्ना लिखते भजन तुम्हारा
तेरी वंदना गाके रोहित
तुमको गणेश मनायेंगे।।
तेरी वंदना गाके भक्त
तुमको आज मनायेंगे
सबसे पहले गणेश मनायेंगे
जय गौरी लाल जय गौरी लाल
तेरी कृपा होगी गणेश
बैठे मौज उड़ाएंगे
सबसे पहले गणेश मनायेंगे
जय गौरी लाल जय गौरी लाल
गणपति बप्पा मौर्य
मंगल मूर्ति मौर्य
श्री गणेश देव श्री गणेश
श्री गणेश देव श्री गणेश।।
ऋद्धि सिद्धि के स्वामी श्री गणेश
मंगल कर्ता श्री गणेश
विघाना के हरता श्री गणेश
मंगल मूर्ति श्री गणेश
श्री गणेश देव श्री गणेश
श्री गणेश देव श्री गणेश
सबसे पहले गणेश मनायेंगे
जय गौरी लाल जय गौरी लाल
सबसे पहले गणेश मनायेंगे।।
तेरी कृपा होगी गणेश
बैठे मौज उड़ाएंगे।।