जय गणपति गौरी लाला तुम्हें दिल से माने गौरी लाला
विघन विनाशक भय हरनी
करो बुद्धि प्रकाश
लीजो नाम गणेश का
मेरे पूरन कीजो काज।।
जय गणपति गौरी लाला
तुम्हें दिल से माने गौरी लाला।।
गायक: जोगिंदर चंचल
जय गणपति गौरी लाला
तुम्हें दिल से माने गौरी लाला
गणपति जी अब अपने भक्तो के
सारे काम संवारे है
जो भी इनके डार पे आता
उनके वार न्यारे है
भर देते हैं ये भंडार
ऐसा बाबा तेरा दरबार
हे गणपति गौरी लाला
तुम्हें दिल से माने गौरी लाला
गणपति जी के नाम की झंडी
हाथो सब में ले आओ।।
जय बाबा की जय बाबा की
बोलते चलते जाओ
झुकता है यह पे संसार
ऐसा बाबा तेरा दरबार
हे गणपति गौरी लाला
तुम्हें दिल से माने गौरी लाला
गणपति जी के नाम का अमृत
जो नहीं छक पायेगा
सच कहता हूं सुनलो भक्तो
वो हर पल पछतायेगा।।
झुकता है यह पे संसार
ऐसा बाबा तेरा दरबार।।
हे गणपति गौरी लाला
तुम्हें दिल से माने गौरी लाला।।