हे सिद्धिविनायक गणपति जी हर साल यूही घर मेरे आते रहना
हे सिद्धिविनायक
गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना
सिद्धिविनायक यूही सदा
शुख बरसते रहना
हे सिद्धिविनायक
गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना
सिद्धिविनायक यूही सदा
शुख बरसते रहना
आपके आने से ही देव
मान पावन हो जाता है
आपके मंदिर सा ही गणेशा
घर आगन हो जाता है
गौरी मैया संग आती है
लेके खुशी के रंग आती है
रिद्धि और सिद्धि को भी
साथ में लाते रहना
हे सिद्धिविनायक
गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना
जब से तुम्हारे चरण पड़े है
मेरे भाग्या की चौखट पे
तबसे मेहरबान है मा लक्ष्मी
हरपाल मेरी किशमत पे
मंगल ही मंगल है देव
जबसे मिली है आपकी सेवा
अपना आशीर्वाद हमेशा
हम पेर लूटते रहना
गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना
साफा हुए है कारज सारे
कोई कमी नही जीवन में
हुमको हमेशा बँधे रखना
अपने प्रेम के बंधन में
दाता यूही निभाते रहना
नाता यूही निभाते रहना
दर्शा दीवान आखियो को
दर्शा दिखाते रहना
गणपति जी हर साल
यूही घर मेरे आते रहना
सिद्धिविनायक यूही सदा
शुख बरसते रहना