गौरीपुत्र हे गजानन आओ म्हारे द्वार

  • Gauri Putra Hey Gajanan Aao Mhare Dwar

हे गजानन गणराय
गौरीपुत्र हे गजानन
आओ म्हारे द्वार
राह निहारे नैना मोर
तोरे दरश की आशा।।

गौरीपुत्र हे गजानन
आओ म्हारे द्वार।।

शिव शंकर के राज दुलारे
मां गौरा के आंखें के तारे।।

रिद्धि सिद्धि के गजानन
संग है शुभ और लाभ।।

गौरीपुत्र हे गजानन
आओ म्हारे द्वार।।

देवो के देव गजानन
जल्दी से आओ।।

लाज राखो देवा बिगाड़ी बनाओ
देर न करो प्रभु जल्दी आओ
रखलो मेरी लाज।।

गौरीपुत्र हे गजानन
आओ म्हारे द्वार।।

किस डर जौ मैं जग उतराई
मैं तो प्रभु तेरे शरण में आई।।

प्रभुजी मेरी झोली भरदो
करदो पुरी मुराद

गौरीपुत्र हे गजानन
आओ म्हारे द्वार।।

मनहर तेरी सुंदर मूरत
प्यारी लगे तेरी सुंदर सूरत

हे लंबोदर हे पीताम्बर
करदो बेदा पार

गौरीपुत्र हे गजानन
आओ म्हारे द्वार

राह निहारे नैना मोर
तोरे दरश की आशा

गौरीपुत्र हे गजानन
आओ म्हारे द्वार।।

मिलते-जुलते भजन...