जय हो तुम्हारी शिव गौरा लाल
ॐ गण गणपतये नमः
ॐ गण गणपतये नमः
विघ्न विनाशक देवों के नायक,
वक्रतुण्ड देवा सिद्धि विनायक,
तुम जैसी कोई ना दूजी मिशाल,
जय हो तुम्हारी शिव गौरा लाल-०४
आ आ आ आ…
दृष्टि तुम्हारी जिसपर पड़े,
उसके सभी विघ्नों को हरे,
अपनी कृपा जिसपे तू करे,
वो संकटों से फिर क्यों डरे-०३
संकट के हरता, मंगल के करता,
भक्तों की खाली झोली को भरता,
सबका तुहीं रखता देवा ख्याल,
जय हो तुम्हारी शिव गौरा लाल-०४
इस भजन को भी सुनें: नाचो गाओ बप्पा संग सबको दो आशीर्वाद
जिसके भी घर तुम आ जाते हो,
खुशियों का अमृत बरसाते हो,
सब कष्ट उसका मिट जाता है,
आनंद जीवन में वो पाता है-०३
नर नारी सारे सेवक तुम्हारे,
करते हो भक्तों के तुम वादे न्यारे,
तेरी दया से भव बाबा हो पार,
जय हो तुम्हारी शिव गौरा लाल-०४
आ आ आ आ…
कोई ना होगा तुम्हारे समान,
शिव शम्भू ने दिया तुमको वरदान,
तीनों हीं लोको में तुम सर्वश्रेष्ठ,
कोई नहीं देवा तुम जैसा एक-०३
शर्मा तुम्हारी महिमा को गाये,
आशीष हर पल तेरा वो पाये,
देवों में देव तू हीं है बेमिशाल,
जय हो तुम्हारी शिव गौरा लाल-०४