गणपति बाप्पा तेरा करू वंदन मुझे दीन हीन पर दया करो

  • Ganpati Bappa Tera Karu Vandan Mujhe Deen Heen Par Daya Karo

गणपति बाप्पा तेरा करू वंदन,
मुझे दीन हीन पर दया करो,
मैं शरण तुम्हारी आया हु
फ़रियाद मैं बाप्पा लाया हु,
सुन कर मेरा कल्याण करो,
गणपति बाप्पा तेरा करू वंदन।।

सब से पहले जो तुझे ध्याए ,
मन वांछित वो तुझसे पाए,
सब काम सिद्ध पल में तू करे
याचक के अमंगल पल में हरे,
मेरे विधन सभी हरलो देवा
जिहने तेरे धाम लेके आया हु,
गणपति बाप्पा तेरा करू वंदन।।

तुझे भोले ने वरदान दियां,
जिस पर तू अपनी किरपा करे,
माँ के आशीष से हे देवा तू सब के पल में कष्ट हरे,
फिर यहाँ वहा क्यों मैं भटकु बस तेरे चरणों में आया हु,
गणपति बाप्पा तेरा करू वंदन।।

तुम साल में जिस घर में आये,
धन यश बेभव उस घर लाये,
सुख समृद्धि की वारिश हो
खुशियों से वो घर भर जाए,
जाके फिर अगले वर्ष आना
यही विनती करने आया हु,
गणपति बाप्पा तेरा करू वंदन।।

मिलते-जुलते भजन...