|

गजानन जी हमारे घर आओ

  • Gajanan Ji Hamare Ghar Aao

जय जय गणराज मनाऊँ, चरणों में शीश नवाऊँ,
जब तक है सांस इस तन में, तेरा हीं ध्यान लगाऊँ,
गजानन जी हमारे घर आओ, बुलाते हैं चले आओ-०२

देवों के महराजा, तुम जल्दी से आ जाना,
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
देवों के महराजा, तुम जल्दी से आ जाना,
रिद्धि सिद्धि संग बाबा, शिव गौरा को भी लाना,
ब्रह्मा विष्णु को लाना, संग राम सिया को लाना,
राधे कृष्णा गोकुल से, हनुमान को भी बुलवाना,
गजानन जी हमारे घर आओ, बुलाते हैं चले आओ-०२

और इस भजन से भी आनंदित हों: घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो

शुभ अवसर आँगन में, हर विघ्न हरो हे देवा,
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
शुभ अवसर आँगन में, हर विघ्न हरो हे देवा,
आकर मंगल सब कर दो, हम करते तेरी सेवा,
जो भी आशा है मन में, आकर पूरी सब कर दो,
खोयी है तुशा भजन में, उसकी पीड़ा सब हर लो,
गजानन जी हमारे घर आओ, बुलाते हैं चले आओ-०२


मिलते-जुलते भजन...