जय जय गणेश देवा दर्शन को आये है

  • jai jai ganesh deva darshan ko aaye hai

जय जय गणेश देवा दर्शन को आये है,
एह पारवती के पुत्र सुनो अरदास लाये है,
जय जय गणेश देवा दर्शन को आये है,

हम भक्त तेरे द्वार से खाली न जायेगे,
हम लड्दुओ का भोग भी तुम को लगाये गे,
झोली तुम्हारे द्वार पे हम तो फेलाए है,
जय जय गणेश देवा दर्शन को आये है,

चरणों में गणेशा आप के स्थान पायेगे,
हम भक्त अपने भाग्य को उज्वल बनाये गे,
मन में यही इक कामना लेकर आये है,
जय जय गणेश देवा दर्शन को आये है,

देवा गणेश तुम हो महादेव के ललन,
करते हो अपने भक्तो की कष्टों का निवारण,
सब कष्टों के मारे गणेश द्वारे आये है,
जय जय गणेश देवा दर्शन को आये है,

मिलते-जुलते भजन...