जय जय गजानन दम्बोदर गजानन सुख के दाता दुःख निवारण

  • jai jai gajanan damodar gajanan sukh ke data dukh nivaran

जय जय गजानन दम्बोदर गजानन,
सुख के दाता दुःख निवारण,
सबसे उचा तेरा सिंगासन,
भक्ति तेरी और शक्ति तेरी,
धरती अम्बर पे प्रगति तेरी,
तेरी महिमा अप्रम पार हारे को दे जीत हज़ार,
जय जय गजानन दम्बोदर गजानन,

तेरे नाम से शुभ आरंभ हो तेरी रोशनी से जग कल्याण हो,,
सारा अम्बर तेरा गुण गाये तेरे सामने हर कोई शीश झुकाये,
तेरी आरती उतारे चाँद सितारे सूरज की धुप तेरी नजर उतारे,
जय जय गजानन दम्बोदर गजानन,

हम गरीबो का मान भी है तू,
और अमीरो की शान भी है तू,
तेरी चौकठ पे हम सब एक है,
तेरे दर पे हमेशा सब एक है,
तेरी किरपा से मिट ती है दुरी,
तेरे दर्शन से होती है हर कामना पूरी,
जय जय गजानन दम्बोदर गजानन,

दर्शन तेरा अद्भुत हो आँखों में ख़ुशी के आंसू हो,
मन में बस यही ये बात आये अगले बर्ष तू जल्दी आये,

मिलते-जुलते भजन...