|

ओ हैप्पी बर्थडे टू यू चलो रल मिल गाओ ना

  • O Happy Birthday Tu You Chalo Ral Mil Gao Na

रात जन्म की आई कृष्ण की ख़ुशी मनाओ ना
ओ हैप्पी बर्थडे टू यू चलो रल मिल गाओ ना।।

तीन लोक में खुशिया छाई श्याम लीयो अवतार
सब मिल मंगल गाये तेरी सची है सरकार,
चल के नन्द भवन में शगन के थाल भ्जाओ ना
ओ हैप्पी बर्थडे टू यू चलो रल मिल गाओ ना।।

माखन मिश्री बाजे खीचड़ो भोग बनाया है
चांदी के चमच से तुझको भोग लगाया है,
बारी बारी आ रल मिल सब पलना झुलाओ ना
ओ हैप्पी बर्थडे टू यू चलो रल मिल गाओ ना।।

दूजी के चाँद सा लगता मुखड़ा नजर न लग जाए
सारे जग में इस से सुंदर एसी छवि न मिल जाए,
गोरव से कुछ सीख लिखा कान्हा को सुनाओ ना
ओ हैप्पी बर्थडे टू यू चलो रल मिल गाओ ना।।

मिलते-जुलते भजन...