घर में मेरे लक्ष्मी पधारिये री माँ
जयकारा महामाई का बोल सच्चे दरबार की जय हो
कारज मेरे बिगड़े सांवरिये री माँ,
सांवरिये री माँ
घर में मेरे लक्ष्मी पधारिये री माँ
होहो घर में मेरे लक्ष्मी पधारिये री माँ
कारज मेरे बिगड़े सांवरिये री माँ,
सांवरिये री माँ
घर में मेरे लक्ष्मी पधारिये री माँ-02
कई जन्मा तै भूखा सूं मैं कृपा तेरी का-02
तेरी पूजा काम मेरे माँ शाम सवेरी का-02
दास नै ना अपने बिसारिये री माँ,
बिसारिये री माँ
घर में मेरे लक्ष्मी पधारिये री माँ-02
कुटिया में मेरे माता वास तेरा हो
मनवा के मंदिर में प्रकाश तेरा हो
हो मनवा के मंदिर में प्रकाश तेरा हो
मैली मेरी किस्मत निखारिये री माँ,
निखारिये री माँ
घर में मेरे लक्ष्मी पधारिये री माँ-02
तेरे बिना लक्ष्मी मैया सुख नहीं हो-02
तेरे बिना लक्ष्मी दूर मेरा दुःख नहीं हो-02
डगमग डोले नैया पार तारिये री माँ,
पार तारिये री माँ
घर में मेरे लक्ष्मी पधारिये री माँ-02
धुप दीप ध्वजा नारियल चुनरी ल्याया री-02
छोटा सा दरबार तेरा आज सजाया री-02
शीश कमल सिंह बेटे का पुचकारिये री माँ,
पुचकारिये री माँ
घर में मेरे लक्ष्मी पधारिये री माँ-02
कारज मेरे बिगड़े सांवरिये री माँ
सांवरिये री माँ
घर में मेरे लक्ष्मी पधारिये री माँ-02