कान्हा जन्में आधी रात
रिमझिम सी बरसातों में,
हो रिमझिम सी बरसातों में, रिमझिम सी बरसातों में,
ओ कान्हा जन्में आधी रात, की नन्द बाबा नाच रहें,
कान्हा जन्में आधी रात, की नन्द बाबा नाच रहें,
हाँ रिमझिम सी बरसातों में।
इस भजन को भी देखें: गोविंदा गोपाला हरे कृष्ण हरे नंदलाला
झूमे यशोदा का अंगना, नन्द लाला झूले पलना,
झूमे यशोदा का अंगना, नन्द लाला झूले पलना,
यशोमती माँ का क्या कहना, हर्षित देख देख ललना,
लल्ला को लेके गोद में,
माँ लल्ला को लेके गोद में, लल्ला को लेके गोद में,
करे तुतली-तुतली बात, की नन्द बाबा नाच रहें,
कान्हा जन्में आधी रात, की नन्द बाबा नाच रहें,
रिमझिम से बरसातों में।
सखियाँ सब मंगल गायें, ग्वाल बाल आनंद पायें,
सखियाँ सब मंगल गायें, ग्वाल बाल आनंद पायें-०२
हरी दर्शन की आशा में, सभी देवता है आयें,
शिव नाचें कैलाश में,
देखो शिव नाचें कैलाश में, शिव नाचें कैलाश में,
जन्मे त्रिभुवन के हैं नाथ, की नन्द बाबा नाच रहें,
कान्हा जन्में आधी रात, की नन्द बाबा नाच रहें,
ओ कान्हा जन्में आधी रात, की नन्द बाबा नाच रहें।