स्पेशल हो ये त्यौहार हैप्पी रक्षा बंधन
भाई और बहनों का हो स्पेशल ये त्यौहार,
हैप्पी रक्षा बंधन,
भाई और बहनों का हो स्पेशल ये त्यौहार,
हैप्पी रक्षा बंधन-०३
गहरा हो आपस में प्यार, हैप्पी रक्षा बंधन-०२
भाई और बहनों का हो स्पेशल ये त्यौहार,
हैप्पी रक्षा बंधन-०३
गहरा हो आपस में प्यार, हैप्पी रक्षा बंधन-०२
बहनों के हाथो से टीका, मस्तक पर लगवाओ जी,
मस्तक पर लगवाओ जी, मस्तक पर लगवाओ जी,
राखी हाथो पर बँधवाओ, खुभ मिठाई खाओ जी,
खुभ मिठाई खाओ जी, खुभ मिठाई खाओ जी,
पाँव छू कर प्रेम से, दो प्यारा सा उपहार,
हैप्पी रक्षा बंधन,
पाँव छू कर प्रेम से, दो प्यारा सा उपहार,
हैप्पी रक्षा बंधन-०३
गहरा हो आपस में प्यार, हैप्पी रक्षा बंधन-०२
और इसे भी सुनें : दो धागों का बंधन
जब तक बहनों से राखी ना, हाथो में बँधवाओ जी,
हाथो में बँधवाओ जी, हाथो में बँधवाओ जी,
वो भुखी प्यासी रहती है, आप भी कुछ ना खाओ जी,
आप भी कुछ ना खाओ जी, आप भी कुछ ना खाओ जी,
मामूली धागा ना है, ये प्रेम का आधार है,
हैप्पी रक्षा बंधन,
मामूली धागा ना है, ये प्रेम का आधार है,
हैप्पी रक्षा बंधन-०३
गहरा हो आपस में प्यार, हैप्पी रक्षा बंधन-०२
लेलो ये सौगंध, बहन की बात हमेशा मानोगे,
बात हमेशा मानोगे, बात हमेशा मानोगे,
मन में जिसकी रक्षा का, संकल्प आज तुम ठानोगे,
संकल्प आज तुम ठानोगे, संकल्प आज तुम ठानोगे,
करता है मोहित, पावन रिश्ते को नमस्कार,
हैप्पी रक्षा बंधन,
करता है मोहित, पावन रिश्ते को नमस्कार,
हैप्पी रक्षा बंधन-०३
गहरा हो आपस में प्यार, हैप्पी रक्षा बंधन-०२
भाई और बहनों का हो स्पेशल ये त्यौहार,
हैप्पी रक्षा बंधन-०३
गहरा हो आपस में प्यार, हैप्पी रक्षा बंधन-०२