रक्षा बंधन भाई बहन का प्यार I एक अनमोल रिश्ता
ये रक्षा बंधन भाई बहन का प्यार,
रक्षा बंधन भाई बहन का प्यार,
रक्षा बंधन भाई बहन का,
रक्षा बंधन भाई बहन का, सबसे बड़ा त्यौहार-०२
ये रक्षा बंधन भाई बहन का प्यार,
रक्षा बंधन भाई बहन का प्यार।
मेरी प्यारी बहना तू तो भैया की जान है,
भैया तेरे नाम से हीं मेरी पहचान है,
मेरी प्यारी बहना तू तो भैया की जान है,
भैया तेरे नाम से हीं मेरी पहचान है,
मेरी खुशियों पर मेरी बहना,
मेरी खुशियों पर मेरी बहना, तेरा है अधिकार,
मेरी खुशियों पर मेरी भैया, तेरा है अधिकार,
ये रक्षा बंधन भाई बहन का प्यार,
रक्षा बंधन भाई बहन का प्यार।
और इसका भी अवलोकन करें: जुग जुग जिये मेरा भईया
बहना तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
जिंदगी से पहले भैया, तू मुझे जरुरी है,
बहना तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
जिंदगी से पहले भैया, तू मुझे जरुरी है,
तू हीं मेरी दुनिया बहना,
तू हीं मेरी दुनिया बहना, तू हीं मेरा संसार,
तू हीं मेरी दुनिया भैया, तू हीं मेरा संसार,
ये रक्षा बंधन भाई बहन का प्यार,
रक्षा बंधन भाई बहन का प्यार,
रक्षा बंधन भाई बहन का,
रक्षा बंधन भाई बहन का, सबसे बड़ा त्यौहार-०२
ये रक्षा बंधन भाई बहन का प्यार,
रक्षा बंधन भाई बहन का प्यार।