भैया दे दो कलाई

  • Bhaiya De Do Kalai

बड़ा पावन त्यौहार ये राखी,
भाई बहना का प्यार है ये राखी,
बड़ा पावन त्यौहार ये राखी,
भाई बहना का प्यार है ये राखी,
प्रीत की डोरी रंग बिरंगी राखी हूँ मैं लाई-०२
हो भैया दे दो कलाई, तेरी बहना आयी-०२

किस्मत वाली हूँ मैं बहना, तेरे जैसा भाई है-०२
कहीं भी जाये तेरी गुड़िया, साथ तेरा परछाई है,
किस्मत वाली हूँ मैं बहना, तेरे जैसा भाई है,
कहीं भी जाये तेरी गुड़िया, साथ तेरा परछाई है,
राखी का ये डोर हमेशा, करेगा तेरी भलाई-०२
हो भैया दे दो कलाई, तेरी बहना आयी-०२

और इस भजन को भी देखें: कान्हा मेरी राखी

तिलक लगाकर दीप जलाकर, तेरी नजर उतरूंगी,
प्यार का धागा बांध कलाइया, सारी बलइया टारूंगी,
तिलक लगाकर दीप जलाकर, तेरी नजर उतरूंगी,
प्यार का धागा बांध कलाइया, सारी बलइया टारूंगी,
एक जनम नहीं जन्मो जनम, मैं तुझको मांगू भाई-०२
हो भैया दे दो कलाई, तेरी बहना आयी-०२


मिलते-जुलते भजन...