जुग जुग जिये मेरा भईया
जुग जुग जिये मेरा भईया, कन्हैया खुशहाल रहे तू-०२
तुझे लग जाये मेरी उमरिया, भईया हजारो साल जिये तू-०२
जिंदगी में दुःख नहीं आये, सदा हीं मुस्काये तू-०२
भईया बहना की ले ले तू दुआएं, खुशियों से मालामाल रहे तू-०२
भाई और बहनों का प्यार, राखी का त्यौहार है ये-०२
ओ भईया आये नहीं दुःख तेरे पास, मुस्काता सालों साल रहे तू,
भईया आये नहीं दुःख तेरे पास, मुस्काता सालों साल रहे तू।
और इसका भी अवलोकन करें: सांवरे की राखी
भईया चाहे हम दोनों रहें दूर, ना दूरी रहे-०२
चली जाऊं जो भइया ससुराल, खुशियों में हर हाल रहे तू-०२
तुझे लग जाये मेरी उमरिया, भईया हजारो साल जिये तू-०२