|

हे गणरजा भैया बनकर मेरे घर आ जाओ

  • He Ganraja Bhaiya Bankar Mere Ghar Aa Jao

हे गणरजा भैया बनकर
मेरे घर आजाओ

रखी बँधा कर
और लड्डू खाकर
बहना मुझे बनाओ

हे गणरजा भैया बनकर
मेरे घर आजाओ

रखी बँधा कर
और लड्डू खाकर
बहना मुझे बनाओ

इश्स दुनिया में मेरा देव
कोई भाई नही है

तरस रही भाई को मेरा
दुख और दर्द यही है

भैया तुझको मान लिया है
भाई का फर्ज़ निभाओ

रखी बँधा कर
और लड्डू खाकर
बहना मुझे बनाओ

ओम गांग गणपाए नामो नमः
सिद्धि विनायक नामो नमः
ओम गांग गणपाए नामो नमः

अपनी बेहन बनाकर देव
मेरी करो सुरक्षा

तीन लोक में आपके जैसा
भाई ना कोई अच्छा

भैया तुझको मान लिया
भाई का फर्ज़ निभाओ

रखी बँधा कर
और लड्डू खाकर
बहना मुझे बनाओ

हे गणरजा भैया बनकर
मेरे घर आजाओ

मिलते-जुलते भजन...