हे गणरजा भैया बनकर मेरे घर आ जाओ
हे गणरजा भैया बनकर
मेरे घर आजाओ
रखी बँधा कर
और लड्डू खाकर
बहना मुझे बनाओ
हे गणरजा भैया बनकर
मेरे घर आजाओ
रखी बँधा कर
और लड्डू खाकर
बहना मुझे बनाओ
इश्स दुनिया में मेरा देव
कोई भाई नही है
तरस रही भाई को मेरा
दुख और दर्द यही है
भैया तुझको मान लिया है
भाई का फर्ज़ निभाओ
रखी बँधा कर
और लड्डू खाकर
बहना मुझे बनाओ
ओम गांग गणपाए नामो नमः
सिद्धि विनायक नामो नमः
ओम गांग गणपाए नामो नमः
अपनी बेहन बनाकर देव
मेरी करो सुरक्षा
तीन लोक में आपके जैसा
भाई ना कोई अच्छा
भैया तुझको मान लिया
भाई का फर्ज़ निभाओ
रखी बँधा कर
और लड्डू खाकर
बहना मुझे बनाओ
हे गणरजा भैया बनकर
मेरे घर आजाओ