रक्षा बंधन का भैया है आज त्योहार

  • Raksha Bandhan Ka Bhaiya Hai Aaj Tyohar

रक्षा बंधन का भैया है आज त्योहार
रक्षा बंधन का भैया है आज त्योहार
आओ बाँध दू कलाई में बहना का प्यार

रक्षा बंधन का भैया है आज त्योहार
आज बाँध दू कलाई में बहना का प्यार

रक्षा बंधन का भेना है आज त्योहार
बहना क्या लेगी भैया से आज उफार

ना मांगू सोना मैं ना मंगु चाँदी
रखे सलामत मेरे भैया को भवानी

तू है हीरा तूही है मोटी
तू है बहना मेरी नूवर मेरी ज्योति

चमके चंदा सितारा बाजे सरगम की तार
आओ बाँध दू कलाई में बहना का प्यार
बहना क्या लेगी भैया से आज उफार

जीए हज़ारो हज़ार साल भैया
हर साल बंधु रखी तुम्हारी कलाई

सनेही संजय से जुड़े रहे सांसो का तार
बहना क्या लेगी भैया से आज उफार
आओ बाँध दू कलाई में बहना का प्यार

रक्षा बंधन का भैया है आज त्योहार
आज बाँध डू कलाई में बहना का प्यार

मिलते-जुलते भजन...