मेरे भोले शंकर
शंभू शंभू शिव शंभू शंभू
शंभू शंभू शिव शंभू शंभू
कभी रूद्र है तू, कभी प्रेम का सागर,
तेरे रूप अनंत है, मेरे भोले शंकर,
मुझे धूल सा तू, चरणों में लाकर,
सदा रख लो वहीं, मेरे भोले शंकर,
मैं भटक के दर तेरे आया-०२
करो कृपा महा योगी,
मेरे शंभू कैलाशपति है,
दास की अरदास यही,
मुझे रख लो सदा पास यहीं, मेरे शंभू,
मेरे शंभू कैलाशपति है,
दास की अरदास यही,
मुझे रख लो सदा पास यहीं, मेरे शंभू।
तेरे दर को जब से पाया, शिव शंभू शंकर गाया,
हूँ तेरे दर को जब से पाया, शिव शंभू शंकर गाया,
मैंने छोड़ दी सारी माया, तू छोड़ ना तेरा साया,
ना धन दौलत मैं चाहूँ,
ना धन दौलत मैं चाहूँ, तुम हो जब साथ यहीं,
मेरे शंभू कैलाशपति है,
दास की अरदास यही,
मुझे रख लो सदा पास यहीं, मेरे शंभू।
और इस भजन को भी देखें: भोले की मस्ती में मगन रहूं मैं
मांगू जो तुझसे मैं आखरी मन्नत,
चाहूँ मैं दर तेरा ना चाहूँ जन्नत,
तेरे चरणों में अब आया हूँ बाबा,
कैलाशों के वासी तू कर दे रहमत,
तेरा जोगी बन के घूमूं ,
तेरा जोगी बन के घूमूं , जबतक है सांस मेरी,
मेरे शंभू कैलाशपति है,
दास की अरदास यही,
मुझे रख लो सदा पास यहीं, मेरे शंभू,
मेरे शंभू कैलाशपति है,
दास की अरदास यही,
मुझे रख लो सदा पास यहीं, मेरे शंभू।


