बम बम भोले कहना हर दम बम बम भोले कहना

  • bam bam bhole kahna har dam bam bam bhole kahna

भोले तेरे नाम का ऐसा हुआ सरुर,
तुजमे सब कुछ सब कुछ तू है हर हर में तेरा है नूर,
भोले तेरे नाम का ऐसा हुआ सरुर,
तुजमे सब कुछ सब कुछ तू है हर हर में तेरा है नूर,

बम बम भोले कहना हर दम बम बम भोले कहना
बिन भोले नही मैं रहना नि मैं बम बम भोले कहना,

सारे जग का स्वामी भोले,
अंतर यामी है भोले शिव शक्ति का है गहना,
बम बम भोले कहना……….

डम डम डमरू शिव का भाए वो सतो सुर दोहराए,
नंदी संग नाचे सेना नि मैं बम बम भोले कहना……….

शिव भोला केलाश वासी,
भोले बाबा है अविनाशी,
दर्शन बिन तरसे नैना नि,
बम बम भोले कहना……….

मिलते-जुलते भजन...