तेरा दर्शन भोले कोई प्यारा सपना

  • tera darshan bhole koi pyara sapna

तेरा दर्शन भोले कोई प्यारा सपना,
तेरी मूरत भोले कोई प्यारा लम्हा,
उस सपने में खो जाने का उस लम्हे में रुक जाने का,
मन चाहता है मेरा,
तेरा दर्शन भोले कोई प्यारा सपना,

शिव मैंने खुद को कभी अकेला न पाया,
मैं जानता था हरदम संग है तेरा साया,
शिव मुझपे बड़ा है उपकार तेरा,
तेरा दर्शन भोले कोई प्यारा सपना,

तेरी तुलना किस से करू मैं तू है सब से निराला,
मेरे दिल से हर दुःख दर्द को तूने है निकाला,
शिव तूने ही मुझको जीना सिखाया,
तेरा दर्शन भोले कोई प्यारा सपना,

मिलते-जुलते भजन...