दुखियो के दाता भोले नाथ भगवन
दुखियो के दाता भोले नाथ भगवन,
तुझको छोड़ कहा जाओ मैं,
पुजू कौन भगवन,
दुखियो के दाता भोले नाथ भगवन,
सतय वान को कैसे भगवन दिया जीवन का दान,
सुहाग मेरा लौटा दो प्रभु मांगू ये वरदान,
पूजा भक्ति मैं न जानू जानू तेरा नाम,
तुझको छोड़ कहा जाओ मैं……
वाण लगा जब लक्ष्मण को तो संजीवनी मंगवाई,
मेरी बात प्रभु क्यों तूने इतनी देर लगाई,
मेरी बार प्रभु तूने क्यों इतनी देर लगाई,
जो तू चाहे बसम बने संजीवनी समा,